नीतीश कुमार की राजनीतिज्ञों को साफ-सुथरा रखने की पहल

Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar paying t...                                          Image via Wikipedia
नीतीश कुमार ने दोबारा सीएम बनने के बाद एमपी, एमएलए और एमएलसी को मिलने वाले अरबों रुपये के डिवेलपमेंट फंड को बंद कराकर राजनीतिज्ञों को साफ-सुथरा रखने की पहल की है। इस फंड की शुरुआत साल 1993 में तत्कालीन पीएम पी. वी. नरसिंह राव ने सांसद डिवेलपमेंट फंड बनाकर की थी, लेकिन उसका तब से अब तक गलत इस्तेमाल ही हो रहा है ।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही भी चाहते हैं कि बिहार की तरह यूपी में भी विधायक फंड बंद हो। सीपीआई के राज्य सचिव डॉ. गिरीश का कहना है कि राव के जमाने से चल रहे भ्रष्टाचार को बंद करने का समय अब आ गया है।

No comments:

Post a Comment