अंतरिक्ष की सैर

The International Space Station as seen in its...Image via Wikipedia

अंतरिक्ष स्टेशन..। सामान्य शब्दों में कहें, तो यह अंतरिक्ष में एक ऐसी प्रयोगशाला है, जिसे इंसान ने पृथ्वी की कक्षा में बनाया। पहला अंतरिक्ष स्टेशन सॉल्यूत-1 था। इसे तत्कालीन सोवियत यूनियन ने वर्ष 1971 में लॉन्च किया था, लेकिन सॉल्यूत-1 में कुछ तकनीकी खामियों के कारण एस्ट्रोनॉट्स इसमें प्रवेश नहीं कर सके थे। फिर सोवियत यूनियन ने मीर स्पेस स्टेशन लॉन्च किया। यह पहला स्पेस स्टेशन था, जो परिकल्पना के नजदीक रहा, लेकिन 2001 में बडी खराबियों की वजह से इसे पैसिफिक ओशन के सुपुर्द कर देना पडा।
रीगन की परिकल्पना
एक स्थायी स्पेस स्टेशन की परिकल्पना तब के अमेरिकी प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन ने वर्ष 1984 में की थी। उस समय इसका अनुमानित खर्च 8 बिलियन डॉलर रखा गया, लेकिन बाद में इस पर लगातार बढते खर्च ने इस प्रोजेक्ट को अधर में डाला दिया। अंतत: जब रूस ने मीर-2 नाम के अगले स्पेस स्टेशन की योजना बनाई, तो अमेरिका ने फिर से साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को नया नाम दिया-अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसएस।
स्थिति और आकार
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन अंतरिक्ष में एक छोटे से शहर जैसा है
To read more Click here 

No comments:

Post a Comment